उत्तराखंडचमोली

रोक दें पहाड़ की यात्रा! बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में 20 मीटर ध्वस्त, 1000 तीर्थयात्री फंसे

गोचर के कमेड़ा में हाईवे करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया है. यहां भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ गया है. इसके अलावा छिनका में भी पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से हाईवे बाधित है.

बीती रात हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बाधित हो गया है. गोचर के कमेड़ा में हाईवे करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया है. यहां भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ गया है. इसके अलावा छिनका में भी पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से हाईवे बाधित है. हाईवे बंद होने पर जगह-जगह 1000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट पर लगातार बोल्डर और मलबा आने के कारण पिछले तीन दिनों से बंद है.

यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के कई गांव का सम्पर्क कट गया है. हाईवे बंद होने के कारण करीब 300 यात्री स्यानाचट्टी से लेकर जानकीचट्टी के बीच में फंसे हैं. प्रशासन का कहना सबको सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है. रविवार रात हुई भारी बारिश से चमोली जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा के पास करीब 200 मीटर से अधिक भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहां पर 2011 में बनाई गई लाहे की पुलिया भी बह गई है. वहीं, कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे सिमलसैंण, बैनोलीबैंड, हरमनी, मल्यापौड़ में मलबा आने से बंद है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में संदिध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
Back to top button