उत्तराखंडमौसम

देहरादून समेत इन चार जिलों में IMD का रेड अलर्ट, बिगड़ सकते हैं हालात

देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार शामिल हैं. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 जुलाई को कुमाऊं के तीन जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

मानसून की वर्षा अभी और परीक्षा लेगी. 16-17 जुलाई को उत्तराखंड के 4  जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार शामिल हैं. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 जुलाई को कुमाऊं के तीन जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इन चार जनपदों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है. शासन स्तर पर भी अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में प्रवास कर इन कार्यों को प्रभावी बनाएं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए. प्रदेश में निरंतर हो रही वर्षा और इसके कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति से निबटने के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्यों पर सरकार ने ध्यान केंद्रित किया है. 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बकरी चराने गई महिला के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर, मौके पर ही मौत

इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में प्रवास कर इन कार्यों को प्रभावी बनाएं. कहा कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता व सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरतने, किसी भी आपदा/ दुर्घटना को स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करें. जिलाधिकारी ने लोनिवि, एनएच, एनएचआइ, पीएमजीएवाइ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे. समस्त चौकी / थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के मोबाइल स्विच आफ नहीं रहेंगे.

Back to top button