उत्तराखंडचम्पावत

उत्तराखंड: चलती बस के हुए ब्रेक फेल..ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

चंपावत में एक बस दुर्घटनागग्रस्त हो गई. 28 सवारियों को लेकर जा रही बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया.

जान हथेली पर रखना क्या होता है, ये जरा पहाड़ में सफर करने वालों से पूछिए. पहाड़ी रास्तों पर सफर करते वक्त या तो सिर्फ भगवान बचा सकते हैं, या फिर ड्राइवर. यात्रियों के भरोसे पर ड्राइवर अक्सर खरे भी उतरते हैं. चंपावत में एक बस दुर्घटनागग्रस्त हो गई. 28 सवारियों को लेकर जा रही बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटना स्थल पहुंच गई है.  

जानकारी के मुतबिक गुरुवार सुबह देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का मरोडाखान के पास ब्रेक फेल हो गए. हालांकि चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया. चालक ने पहाड़ी में बस टकराकर रोक दी. सवार छह यात्री हादसे में घायल हो गए. घायलों का उपजिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर ट्रैफिक नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. खैर सभी यात्री सुरक्षित हैं. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

यह भी पढ़ें -  पहाड़ की बेटियां किसी से कम नहीं, भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी चांदनी कुंवर..आप भी दें बधाई
Back to top button