उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी, नदी नाले उफनाए.. तो कहीं बंद हुए रास्ते

पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जगह-जगह पहाड़ियां भी दरक रही हैं और रास्ते आवाजाही के लिए बंद हो रहे हैं.

पहाड़ों में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जगह-जगह पहाड़ियां भी दरक रही हैं और रास्ते आवाजाही के लिए बंद हो रहे हैं. आलम ये है कि सुबह 11 बजे से भारी बारिश हो रही है, जो कि आगामी दो दिनों तक जारी रहेगी. वहीं, मौसम विभाग ने नदी नालों के पास रह रहे लोगों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी है. शहरों में जहां भारी बारिश के कारण लगे जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं.  मसूरी शहर में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश से मालरोड तालाब बन गया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई. एयरपोर्ट के पास चोक होने से एयरपोर्ट कर्मियों ने बमुश्किल बरसाती नाले को खोला. आधे घंटे कि बारिश से अजबपुर, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर के पास भारी जाम लग गया. 

विकासनगर शहर में भी जल भराव होने से  लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया.  उत्तराखंड के चार जिलों में आज बुधवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.  प्रदेश के अन्य जिलों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्र म सिंह ने बताया, आठ जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, तेज बारिश और बिजली चमकने के दौरान पक्के मकानों मे रहें. बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर आने से बंदरकोट में रास्ता बंद हो गया. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर एंबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंस गए. करीब डेढ़ घंटे बाद बीआरओ ने हाईवे खोलकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवाया.

यह भी पढ़ें -  नशे और बुरी संगत से दूर रहने की थीम पर बनी फिल्म जाफर हुई रिलीज, उत्तराखंड के अभिमन्यु सिंह ने निभाई मुख्य भूमिका
Back to top button