केदारनाथ धाम में धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़, यूट्यूबर्स व रील बनाने वालों पर रखी जाएगी पैनी नजर
केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने पुलिस चौकी केदारनाथ को पत्र लिखकर ऐसे यूट्यूब, शाॅर्ट व रील बनाने वालों पर निगरानी रखने को कहा है.
सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम में राइडर गर्ल विशाखा का अपने बाॅयफ्रेंड को प्रपोज करने और रिंग पहनाकर गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही धाम की परंपराओं के साथ खिलवाड़ किये जाने को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. कोई इस वीडियो में सराकात्मक प्रतिक्रिया दे रहा है तो कोई करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बता रहा है. अब इस वीडियो को लेकर चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बयान जारी किया है. तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा, आए दिन केदारनाथ धाम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कभी मंदिर के गर्भगृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जबकि कोई मंदिर के सामने गले मिलकर अपने प्यार का इजहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु केदारनाथ आकर वीडियो और रील बना रहे हैं, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. इसके लिए इसके लिए बद्री-केदार मंदिर समिति दोषी है. मंदिर समिति का कोई मैनेजमेंट नहीं है. जिससे इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है.
संतोष त्रिवेदी ने कहा मंदिर समिति की ओर से ऐसा कोई भी बोर्ड मंदिर के आस-पास नहीं लगाया गया है, जिससे कोई यहां पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करे. मंदिर समिति को केदारनाथ धाम में इस प्रकार के बोर्ड लगाने चाहिए, जिससे कोई यहां आकर इस तरह की कृत्य ना कर सके. उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के आगे बड़े-बड़े क्यू आर कोड के बोर्ड लगाये गये, जिस पर श्रद्धालुओं ने उंगलियां उठाई. उससे अच्छा मंदिर समिति ऐसे बोर्ड लगाती, जिससे मंदिर की गरिमा भी बनी रहे और करोड़ों हिन्दुओं के आस्था को भी ठेस ना पहुंचे. मोटो ब्लाॅगर विशाखा द्वारा प्रपोज करने का वीडियो वायरल होने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति भी हरकत में आ गई है. समिति के कार्याधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी ने पुलिस चौकी केदारनाथ को पत्र लिखकर ऐसे यूट्यूब, शाॅर्ट व रील बनाने वालों पर निगरानी रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में कुछ लोग धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शाॅर्ट व रील बना रहे हैं, जिस कारण यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. समिति ने केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शाॅर्ट, वीडियो, इंस्टाग्राम रील बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाई की जाए, ताकि इस प्रकार का कृत्य घटित न होने पाए.