उत्तराखंड: खाने के बिल को लेकर होटल मालिक से भिड़े कांवड़ियों ने मचाया उत्पात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में कांवड़ लेकर आए दिल्ली के चार कांवड़ियों ने नरेंद्र नगर में खाने के बिल को लेकर जमकर उत्पात मचाया.
उत्तराखंड में कांवड़ लेकर आए दिल्ली के चार कांवड़ियों ने नरेंद्र नगर में खाने के बिल को लेकर जमकर उत्पात मचाया. खुद को भोले का भक्त कहने वाले इन कांवरियों ने क्षेत्र के पूर्व प्रधान की जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चारों कांवड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रविवार शाम लगभग पांच बजे आगरखाल भिन्नू गदेरे के पास स्थित किशोर सिंह रावत की दुकान में दिल्ली निवासी चार यात्री पहुंचे. इस दौरान कमल सिंह के साथ चारों कांवड़ियों की लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई.
मामला इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने कमल सिंह से मारपीट शुरू कर दी. जिससे कमल सिंह घायल हो गये. स्थानीय व्यक्ति से मारपीट के बाद वहां के ग्रामीणों ने चारों कांवड़ियों को घेर लिया और हंगामा शु़रू हो गया. किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया. देर रात चारों यात्री अमर कुमार पुत्र संजय निवासी मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली, अमन कुमार पुत्र राजेश निवासी M-49 मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली, किशन पुत्र शेरू निवासी J-53 मजनू का टीला अरूणा नगर सिविल लाइन दिल्ली और सूरज पुत्र सूजन निवासी J-64अरूणा नगर मजनू का टीला थाना सिविल लाइन दिल्ली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया.