उत्तराखंड

कोर्बेट नेशनल पार्क में पहली बार दिखा हॉफिंच पक्षी

उत्तराखंड के जिम कोर्बेट नेशनल पार्क के धेला जोन में 23 नवंबर 2025 को पहली बार दुर्लभ हॉफिंच पक्षी (Coccothraustes coccothraustes) को देखा गया। यह पक्षी यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य एशिया का निवासी है, जो आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में छोटे फलों और बीजों पर जीवित रहता है।

दुर्लभ दर्शन की पुष्टि

वन्यजीव फोटोग्राफर प्रशांत कुमार ने शिकारी कुआं के पास सफारी के दौरान इस पक्षी को कैमरे में कैद किया। पक्षी विशेषज्ञ मनोज शर्मा और कोर्बेट के डायरेक्टर सकेत बडोला ने इसकी पहचान की पुष्टि की, जो भारत में तीसरा दर्ज दर्शन है—पहले दो 1908 और 2017 में जम्मू-कश्मीर (पाक अधिकृत क्षेत्र) में हुए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रवासन या मौसम परिवर्तन के कारण यह पक्षी यहां भटक आया।

यह भी पढ़ें -  कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों का किया उत्पीड़न तो होगी कड़ी कार्रवाई : कुसुम कण्डवाल

संरक्षण प्रयास

कोर्बेट टाइगर रिजर्व में अब 600 से अधिक पक्षी प्रजातियां दर्ज हैं, और हॉफिंच को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। पार्क प्रशासन पक्षी के संरक्षण और व्यवहार अध्ययन की योजना तैयार कर रहा है। यह दर्शन पक्षियों की विविधता को बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण घटनाक्रम है।

Back to top button