उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर, केदरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद..अब 16 जून से कर पाएंगे आवेदन

इन दिनों लाखों तीर्थयात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इस बीच प्रशासन ने आगामी 15 जून तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है.

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 2 जून तक मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है. सभी लोग सतर्क रहें. वहीं उत्तराखंड की वार्षिक चारधाम यात्रा जारी है. इन दिनों लाखों तीर्थयात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इस बीच प्रशासन ने आगामी 15 जून तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है. प्रशासन का कहना है कि यहां क्षमता से कई गुना अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं.  तीर्थयात्री अब 16 जून से ही केदरनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों से संयम बरतने को कहा है. 

मौसम विभाग के अनुसार मई माह में बारिश ने उत्तराखंड में अप्रैल का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जिस हिसाब से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है. लगातार हो रही बारिश और यात्रा मार्ग पर आए मलबे के कारण यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए नए पंजीकरण ऊपर रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी लोग किसी न किसी तरह से धाम जाने के इच्छुक नजर आ रहे हैं. बुधवार को यमुनोत्री नेशनल हाईवे जगह-जगह भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बाधित रहा जबकि केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें.

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग शहर में मिलेगी जाम से निजात, तीन माह बाद 900 मीटर लंबी सुरंग पर दौड़ेंगे वाहन
Back to top button