उत्तराखंड

चकराता से विकासनगर जा रही यूटिलिटी खाई में गिरी, एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत

चकराता से विकासनगर के लिए जा रही एक यूटिलिटी खाई में गिर गई. जिसमें तीन लोग सवार थे. दो की मौके पर मौत हो गई.

चकराता से विकासनगर के लिए जा रही एक यूटिलिटी खाई में गिर गई. जिसमें तीन लोग सवार थे. दो की मौके पर मौत हो गई. यूटिलिटी श्म्भर क्वानू गांव से सुबह सात बजे विकासनगर के लिए चली थी. तभी रास्‍ते में यह हादसा हो गया. यूटिलिटी खाई में पलटकर टोंस नदी में जा गिरी यूटिलिटी में एक महिला सहित एक ही परिवार से तीन लोग सवार थे. जिनमें दो की मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को खाई से निकालकर निजी वाहन से उपचार के लिए विकास नगर भिजवाया गया. मृतकों में पूरण सिंह पुत्र बरदावर सिंह 48 साल निवासी मैलोत क्वानू चकराता और मनोज पुत्र राजेंद्र सिंह 27 साल निवासी मैलोत क्वानू शामिल हैं. घायल महिला की पहचान सामो देवी पत्नी पूरण सिंह 42 साल के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें -  गौरीकुंड में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, तोड़ी गई अस्थाई दुकान
Back to top button