उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड को कल मिलेगी पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन की सौगात, यहां चेक करें किराया समेत पूरा शेड्यूल

उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी.

भारतीय रेलवे देशभर में वंदे भारत ट्रेनें चलाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. एक के बाद एक कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेनें मिल गई हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. इस ट्रेन के चलने के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा. इन इलाकों के लोगों का दिल्‍ली और देहरादून आना -जाना आसान हो जाएगा. यहां के लोगों को वंदेभारत ट्रेन के रूप में एक और विकल्‍न्‍प मिल जाएगा. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दिल्ली के बीच का ये रास्त वंदे भारत ट्रेन 4.30 घंटे में पूरा करने वाली है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी. 

देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत सुबह 7 बजे देहरादून से निकलकर दोपहर 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम 17.50 बजे निकलकर रात 22.20 बजे देहरादून पहुंचेगी. देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के  रास्ते में हरिद्वारा जंक्शन, हिंडन केबिन स्टेशन, तपरी जंक्शन, मेरठ सिटी, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. ये एक 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जिसकी औसत स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेन में चेयर कार का किराया देहरादून से दिल्ली के बीच 535 रुपये होगा जो कि शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले बहुत कम है. शताब्दी एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 805 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 1,405 रुपये है. ध्यान देने वाली बात ये है कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने के बाद राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. सैलानियों को दिल्ली से हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश जाने आने में अब कम वक्त लगेगा.

यह भी पढ़ें -  दुःखद खबर: पुंछ राजौरी आतंकी हमले में पौड़ी और चमोली के दो लाल शहीद, प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर
Back to top button