उत्तराखंड

देहरादून सपेरा बस्ती का सरपंच और पत्नी  साढ़े सात किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सपेरा बस्ती का सरपंच और उसकी पत्नी को पुलिस ने गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से सात किलो से अधिक का गांजा बरामद किया है.

देहरादून से बड़ी खबर मिली है. रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सपेरा बस्ती का सरपंच और उसकी पत्नी को पुलिस ने गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से सात किलो से अधिक का गांजा बरामद किया है. एसओ रायपुर कुंडन राम ने बताया कि कुछ समय से सपेरा बस्ती में अवैध तरीके से गांजा तस्करी कि शिकायते मिल रही थी. सूचना पर टीम बनाकर दबिश दी गई. वहां पुलिस पहुंची तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके से विजय नाथ और उसकी पत्नी विनीता नाथ को गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से सात किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गांजा की कीमत करीब दो लाख रुपये पुलिस ने बताई है. छापेमारी के दौरान पूछताछ में पाया गया विजय नाथ पिकअप वाहन चलता है. आरोपी बाहरी राज्यों से अवैध तरीके से गांजा लाकर उसे महंगे दामों पर बेचते हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में CM पुष्कर सिंह धामी समेत 44 विधायकों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा
Back to top button