उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में खिली धूप, कैंपों में रोके गए 20 हजार से ज्‍यादा श्रद्धालु हुए रवाना

बेमौसम इस बर्फबारी से केदारनाथ यात्रा पर भी असर पड़ा. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कल केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी. हालांकि, आज यानी 04 मई को लंबे समय के बाद आज मौसम साफ हुआ है.

पिछले कुछ दिनों से बारिश और तेज हवाओं से मौसम का मिजाज बदला हुआ था. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां भी देखने को मिल रही थीं.  बेमौसम इस बर्फबारी से केदारनाथ यात्रा पर भी असर पड़ा. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कल केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी. हालांकि, आज यानी 04 मई को लंबे समय के बाद आज मौसम साफ हुआ है. केदारनाथ धाम में अच्छी धूप खिली है. केदारनाथ धाम के लिए आज यात्रा सुचारु रूप से शुरु हो गई है. आज सीमित संख्या में ही यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया है. केदारनाथ मार्ग में जगह-जगह 20,657 हजार यात्री रोके गए हैं. आज मौसम साफ है और धाम में भी धूप खिली हुई है. 

बर्फ पिघलने की वजह से उत्पन्न श्रद्धालुओं को विषम परिस्थितियों में भगवान केदार के दर्शन कराना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती होगी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है. मौसम को देखते हुए यात्रियों को भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. सोनप्रयाग से अमेरिकी यात्रियों को आज यात्रा के लिए आगे भेजा गया है. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने केदारनाथ धाम की अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान निर्देश दिए हैं कि यात्रा के सभी पैदल पड़ाव पर नियुक्त पुलिस बल और यात्रियों की सुविधा व तात्कालिक सहायता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर रखवाएं जाएं. केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ाव की पवित्रता बनाने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाने के साथ ही इस संबंध में होर्डिंग फ्लेक्स और बैनर लगवाए जाएं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 4 मई को जानी थी युवक की बारात..लेकिन उससे पहले घर से उठ गई अर्थी, फांसी पर लटका मिला युवक
Back to top button