उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

देहरादून के एक यूट्यबर अगस्त्य चौहान की बीते रोज यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक पर फर्राटा भरने के शौक ने उत्तराखंड के एक 22 वर्षीय युवा यूट्यूबर का जीवन छीन लिया.  देहरादून के एक यूट्यबर अगस्त्य चौहान की बीते रोज यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया है कि हादसे के वक्त अगस्त्य अपनी रेसिंग बाइक को 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा रहे थे. हादसे की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके फालोवर्स में भी शोक की लहर दौड़ गई है.  अब तक मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के रहने वाले अगस्त्य चौहान एक यूट्यबर थे. उनका यूट्यब पर प्रो राइडर 1000 के नाम से चैनल था. जिस पर वह‌ अपनी रेसिंग विडियो अपलोड करते थे. 

बताया गया है कि बीते रोज वह अपनी रेसिंग बाइक से दिल्ली जा रहे थे. जहां उन्हें लांग राइड की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना था. परंतु जैसे ही उनकी बाइक यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा‌ गई. हादसा इतना भयावह था कि जहां उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए और उनका हेलमेट भी टूट गया वहीं सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताते चलें कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर अगस्त्य ने अपनी बाइक को 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की कोशिश की थी. इस दौरान शूट की विडियो में उन्होंने कहा था कि उन्होंने इससे पहले कभी भी 300 की स्पीड से गाड़ी नहीं चलाई है, वह पहली बार यह कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि अगस्त्य वहीं युवक है जिन्होंने बीते दिनों एक विडियो जारी कर उत्तराखंड पुलिस और आम जनमानस से माफी मांगते हुए ट्रेफिक नियमों का पालन करने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भीषण हादसा..खाई में गिरी बोलेरो, 2 लोगों की मौत..8 घायल
Back to top button