उत्तराखंडबागेश्वर

दुःखद खबर: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का आकस्मिक निधन

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का आकस्मिक निधन हो गया है. आज चंदन रामदास अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर में भ्रमण पर थे.

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का आकस्मिक निधन हो गया है. आज चंदन रामदास अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर में भ्रमण पर थे. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने निधन पर शोक व्यक्त किया है. इस दौरान मुलाकात करने जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी अस्पताल पहुंचे थे. 

आपको बता दें की चंदन रामदास का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था, उन्हें लंबे समय से अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दी थी, आज उनकी पुनः तबियत खराब होने के बाद उनका निधन हो गया है. प्रदेश में शोक की लहर है. आपको बता दें कि वह कद्दावर जनप्रतिनिधि के साथ ही संगठन में बेहतर तालमेल के लिए जाने जाते थे. जनता में भी उनकी लोकप्रियता थी. चंदन राम दास का राजनीतिक करियर 1980 में शुरू हुआ. वह 1997 में नगर पालिका बागेश्वर के निर्दलीय अध्यक्ष बने. इससे पूर्व एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में बीए प्रथम वर्ष में निर्विरोध संयुक्त सचिव बने. 1980 से राजनीति जीवन की शुरूआत की. 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की प्ररेणा पर भाजपा में शामिल हुए. 2007, 2012, 2017 और 2022 में वह लगातार चौथी बार विधायक चुने गए थे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शोपीस बने ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन के उपकरण, नहीं लग पा रहा मौसम का सटीक अनुमान
Back to top button