उत्तराखंड के चार जिलों में अगले 24 घंटों के लिए बर्फीले तूफान (एवलॉन्च) की चेतावनी जारी की गई. ये चेतावनी चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाको के लिए है. चेतावनी के तहत इन जिलों में NDRF, SDRF, DM और SP को अलर्ट किया गया है. केदार घाटी में 29 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. यात्रा पर आए भक्तों को टूरिजम विभाग की ओर से SMS के जरिए अलर्ट की जानकारी दी जा रही है. बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में मात्र दो दिन का समय बचे हैं, लेकिन धाम को जाने वाला आस्था पथ अभी तक यात्रा के लिए तैयार नहीं हो पाया है. वहीं उत्तराखंड पुलिस ने ट्रेकिंग भी रोकने को कहा है.