उत्तराखंड

उत्तराखंड: सात जन्मों का वादा करके लगाया चूना, शादी के दूसरे दिन पैसे लेकर फरार हुई ‘लुटेरी दुल्हन

लुटेरी दुल्हन का ताजा मामला देहरादून से सामने आया है जहां पर एक फ्रॉड दुल्हन दूल्हे को लाखों की चपत लगाकर फरार हो गई है.

लुटेरी दुल्हन के कई मामले सामने आए हैं. कई नौजवानों को अपना शिकार बनाने वाली लुटेरी दुल्हनों के कई किस्से आपने सुने होंगे. लुटेरी दुल्हन का ताजा मामला देहरादून से सामने आया है जहां पर एक फ्रॉड दुल्हन दूल्हे को लाखों की चपत लगाकर फरार हो गई है. मामला डोईवाला थाना क्षेत्र का है. यहांं पर रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी शादी देहरादून निवासी रीता देवी से हुई थी. बताया कि शादी के अगले दिन ही उसकी पत्नी सारे जेवरात और 2लाख की रकम लेकर फरार हो गई.

उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पता चला कि जिससे उसका विवाह हुआ है. 2021 में उसकी शादी हुई. इसके बाद उसके परिजनों ने उसका तलाक करवा दिया. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तहरीर दर्ज कर ली है, लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी है. आप भी संभलकर रहें…सोशल नेटवर्किग साइट्स के फायदे हैं तो नुकसान भी..बदलते वक्त के साथ ठग भी हाइटेक हो रहे हैं, ऐसे में केवल फोटो देखकर किसी के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लेना बड़ी बेवकूफी है…खुद भी सतर्क रहें साथ ही अपने जानने वालों को भी सावधान रहने को कहें.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस वायरस को लेकर अलर्ट एडवाइजरी जारी, जानिए लक्षण और सावधानी
Back to top button