उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभ आंरभ हो चुका है. वहीँ 25 अप्रैल से केदारनाथ के कपाट भी खुलने वाले हैं लेकिन इस बीच केदारनाथ धाम से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रिस्टल एविएशन का हेलिकॉप्ट धाम में पायलट ट्रेनिंग में आया था इस बीच हेलिपैड लैंडिंग के दौरान एक व्यक्ति बैक डोर से उतर के जहाज के पीछे चले गया और इस दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे वाले रोटर से उस व्यक्ति की गर्दन कट गयी और जब तक आस पास के लोग मदद के लिए आये तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए यूकाडा की टीम धाम में गई थी. वहीं यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी भी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से गए थे. केदारनाथ में लैंडिंग के बाद जब अमित हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे इसी दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे लगे रोटर की चपेट में आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है इसकी जानकारी ली जा रही है. क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर से हुए इस हादसे की जांच की जाएगी जिसके बाद ही कोई तथ्य सामने आ पाएगा। वहीं सूत्रों की माने तो यह हादसा लैंडिंग के बाद पीछे का रोटर बंद नहीं किए जाने की वजह से हुआ है जो कि एक बड़ी लापरवाही है. आपको बता देगी कुछ वर्ष पहले भी एक हेली सर्विस कर्मचारी की रोटर की चपेट में आने से मौत हो गई थी.