उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस ने पार्किंग में सो रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सात लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. हादसे को जिसने भी देखा रोंगटे खड़े हो गए. चंपावत जिले की पुलिस ने घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां पहुंचे उनके परिजनों का बुरा हाल है.
हादसा बृहस्पतिवार सुबह 5 बजे हुआ, जब श्रद्धालु मेला क्षेत्र में ठुलीगाड़ में बने बस स्टैंड के अंदर एकतरफ सो रहे थे. मेले में सवारियों को लाने का काम कर रही एक निजी बस संख्या UA12-3751 का ड्राइवर उसे वापस ले जाने के लिए रिवर्स करने लगा. इसी दौरान बस पीछे सो रहे श्रद्धालुओं को कुचल गई. तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 की बाद में इलाज के दौरान मौत हुई है. मीडिया से बातचीत में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने हादसे का कारण बस के प्रेशर ब्रेक फेल होने को बताया है.