उत्तरकाशीउत्तराखंडचमोलीपर्यटनरुद्रप्रयाग

चारधाम यात्रा 2023: यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए 20 मार्च के बाद शुरू होगा पंजीकरण

यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान होने पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नवरात्र में मंदिर समितियों की ओर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी.

चारधाम यात्रा की तैयारियों जोरों शोरों से की जा रही हैं. आपको बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए सबसे पहला आवश्यक काम ये है, कि आप अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं और ट्रिप कार्ड ले लें. व्यावसायिक वाहन ग्रीन कार्ड प्राप्त कर ही यात्रा में जाएं. तीन दिन में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए 84 हजार से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं. बृहस्पतिवार को लगभग 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है.

नवरात्र में मंदिर समितियों की ओर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी. इसके बाद ही पर्यटन विभाग दोनों धामों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा. 20 मार्च के बाद यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू हो सकता है. पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान होने पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अभी तक केदारनाथ के लिए 46225 और बदरीनाथ के लिए 37841 पंजीकरण हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है झटका, 12 फीसदी तक महंगी हो सकती है बिजली
Back to top button