उत्तराखंड

गढ़वाल दर्दनाक सड़क हादसा, यहां खाई में गिरी कार… तीन लोगों की मौत

आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक कार अनियंत्रित हो कर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर आगराखाल में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक कार अनियंत्रित हो कर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि मंगलवार सुबह कार चालक पोस्टमैन कुंवर सिंह रावत निवासी ग्राम आगर अन्य दो लोगों के साथ बेटे की शादी के कार्ड बांटने द्यूली गांव जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही करीब 11:30 बजे ग्राम सल्डोगी के पास उनकी कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पर आगराखाल पुलिस और ढ़ालवाला से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में एक प्रिंसिपल ऐसी भी है.. ठेके पर टीचर रख  खुद फरमा रही थी आराम, यूं फंस गई

टीम के सदस्य दुर्घटनाग्रस्त कार तक पहुंचे तो कार में सवार दीवान सिंह (52) निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह (37) निवासी ग्राम कसमोली, कुंवर सिंह (57) निवासी ग्राम आगराखाल टिहरी की मौत हो चुकी थी. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. आगराखाल चौकी प्रभारी योगेश पांडेय ने बताया कि काफी गहराई में होने के कारण शवों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शाम सवा पांच बजे तक खाई से सभी शव निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण पता चल सकता है.

Back to top button