उत्तराखंडदेहरादून

ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे अनुपम खेर और अनिल कपूर, बोले- ‘अपना ऋषभ फाइटर है’

अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर शनिवार सुबह भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे, जो कल एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वहां भर्ती हैं.

अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर शनिवार सुबह भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल  पहुंचे, जो कल एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वहां भर्ती हैं. उन्‍होंने यहां ऋषभ पंत का हाल चाल जाना. बताया कि ऋषभ पंत हंस और बोल रहे हैं. वह पहले से काफी ठीक हैं. इस दौरान उन्‍होंने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत से भी मुलाकात की. उन्‍होंने ऋषभ को फाइटर बताया और कहा उनके साथ प्रशंसकों की दुआएं हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऋषभ की हालत स्थिर है. उनके प्रशंसकों से अपील की कि वे उनके लिए प्रार्थना करें, ताकि वह जल्द ठीक हो जाएं.

अनिल कपूर ने कहा, ‘हमने उन्हें थोड़ा हंसाया भी. हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे.’ अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए. हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की.’ दोनों ने सभी से गाड़ी थोड़ी धीरे चलाने की सलाह भी दी. आपको बता दें कि ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज देने और नया साल परिवार के साथ मनाने के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद उनकी कार सड़क पर कई पलटियां खाकर करीब 300 मीटर पर घिसटी. कुछ मिनट बाद कार में आग लग गई. भला हो हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत का? जिन्होंने पंत को समय रहते गाड़ी से बाहर खींच लिया और अस्पताल लेकर गए. अगर दोनों नहीं होते तो हादसा बड़ा और जोखिम वाला हो सकता था.

यह भी पढ़ें -  रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गया उत्तराखंड का प्रदीप, पहाड़ के इस नौजवान के हौसले को पूरा देश कर रहा सलाम
Back to top button