साइबर ठगों के निशाने पर कब कौन आ जाए कोई नहीं जानता. उत्तराखंड के ऊर्जा सचिव अब साइबर ठगों के निशाने पर आ गए. प्रदेश के ऊर्जा सचिव को ही बकाया बिजली बिल भुगतान का मैसेज भेज दिया गया. ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को जब यह मैसेज मिला तो वह भी खुद दंग रह गए. अब तक इस तरह की साइबर ठगी (Cyber Fraud) के बारे में सुन रहे थे, लेकिन अब उनको ही शिकार बनाने की योजना ठगों ने बना ली, जो विभाग के अधिकारी हैं साइबर अपराधियों ने ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को ही बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज दिया. उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए सभी बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे फ्रॉड मैसेज के झांसे में न आने की अपील की है. उत्तराखंड ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को एक मैसेज आया.
मैसेज में लिखा था कि पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट न होने से आपका बिजली कनेक्शन रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा. इसका ऊर्जा सचिव ने गंभीरता से संज्ञान लिया. उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस को की है. इसके साथ ही प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है. कहा कि अगर आपका बिजली बिल जमा नहीं है या फिर बिल से संबंधित शिकायत है तो अपने बिजली दफ्तर से ही संपर्क करें. हैरानी की बात ये है कि इस प्रकार के संदेशों में घर की बिजली काटने की भी धमकी दी जाती है. ऐसे में उपभोक्ता डर के मारे आनन-फानन में इन संदेशों को सही मानकर ठगी का शिकार हो जाता है. हालांकि यह मैसेज खुद ऊर्जा विभाग के सचिव के ही फोन पर आ गया तो उन्होंने लोगों को भी अलर्ट कर दिया.