देहरादून में शनिवार शाम एक भयानक सड़क हादसे ने शहर को दहशत में डाल दिया जब तेज रफ्तार कार ने भाजयुमो महामंत्री जितेन्द्र बिष्ट को जोरदार टक्कर मार दी। वह तुरंत घटनास्थल पर ही जान गंवा बैठे।
हादसा शाम लगभग 7:45 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर एक वाहन तेज गति से आ रही थी, जिसे नियंत्रित न कर पाने के कारण उसने पहले अन्य लोगों को टक्कर मारी और फिर बिष्ट को कुचला। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन बिष्ट की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेने की कार्रवाई की और वर्कशॉप मालिक वसीम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे वाली कार वर्कशॉप से मेन्टेनेंस के लिए ली गयी थी और वापसी में नियंत्रित नहीं हो सकी।
पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज, गवाह बयानों और वाहन की स्थिति की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग की है और घटना को राजनीतिक हमले की आशंका भी जताई है। घटना ने स्थानीय राजनीति और law & order स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।