उत्तराखंड
Trending

UKSSSC ग्रेजुएट परीक्षा रद्द, सरकार ने मान ली छात्रों की मांग

देहरादून: उत्तराखंड में 21 सितंबर 2025 को आयोजित UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने की घटनाओं के बाद धामी सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए इस परीक्षा को रद्द कर दिया है। लगभग 1.05 लाख उम्मीदवारों के भविष्य से जुड़े इस मामले की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग गठन किया गया था, जिसने अब अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार छात्रों के हित को सर्वोपरि रखती है और आगामी परीक्षाओं में भी ऐसी किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस मामले के दोषियों की पहचान के लिए सीबीआई जांच की भी सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें -  ITBP में उत्तराखंड की पहली महिला आरक्षी बनी रानीखेत की तरन्नुम, आप भी दें बधाई 

मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोप है कि खालिद ने परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र की तसवीरें मोबाइल पर लेकर उन्हे परीक्षा से बाहर भेज दिया था, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटनाक्रम के बाद परीक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए कई सुधारों की भी तैयारी की जा रही है। परीक्षार्थियों ने इस फैसले का स्वागत किया है और सरकार को धन्यवाद दिया है।

सरकार ने पहले से निर्धारित 5 और 12 अक्टूबर को होने वाली कुछ परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं, ताकि भविष्य में परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जा सके।

Back to top button