रुद्रप्रयाग: “नशा मुक्त देवभूमि मिशन” को सफल बनाने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है। इसी क्रम में पुलिस ने ऊखीमठ तहसील के अंतर्गत ग्राम बक्सीर और रोसियाड़ा तोक क्षेत्रों में अभियान चलाकर करीब 5 एकड़ भूमि में की गई अवैध भांग की खेती को नष्ट कर दिया।
पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के नेतृत्व में यह संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें जिला प्रशासन और वन विभाग की टीमें भी शामिल रहीं। अभियान के दौरान टीमों ने खेतों और पहाड़ी ढलानों में उगी भांग की फसल को उखाड़कर नष्ट किया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई “नशा मुक्त देवभूमि” मिशन के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य जिले में नशे के स्रोतों को समाप्त करना और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों से बचाना है।
पुलिस ने बताया कि इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें अवैध चरस और स्मैक की तस्करी में लिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें और “नशा मुक्त देवभूमि” अभियान को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अवैध मादक पदार्थों की खेती, बिक्री या तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।