उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन
Trending

श्रद्धालु ध्यान दें : बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

केदारनाथ के बंद होने के बाद पंचमुखी डोली रामपुर में रात्रि विश्राम करेगी। 24 अक्टूबर को वह गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी और 25 अक्टूबर को अपनी शीतकालीन गद्दी, श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुँच जाएगी।

रुद्रप्रयाग: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने घोषणा की है कि इस वर्ष केदारनाथ धाम का कपाट 23 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8:30 बजे बंद किए जाएंगे, जो भैया दूज के पावन अवसर पर शीतकालीन गद्दी स्थानों के लिए डोली प्रस्थान करेंगी। इसके बाद बद्रीनाथ धाम का कपाट 25 नवंबर 2025 को दोपहर 2:56 बजे बंद किया जाएगा। इसके पहले 21 नवंबर से पंच पूजा की रीति अनुष्ठान शुरू होंगे।

केदारनाथ के बंद होने के बाद पंचमुखी डोली रामपुर में रात्रि विश्राम करेगी। 24 अक्टूबर को वह गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी और 25 अक्टूबर को अपनी शीतकालीन गद्दी, श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ पहुँच जाएगी। बद्रीनाथ धाम के बंद होने के बाद मूर्ति एवं पूजा सामग्री पंडुकेश्वर और जोशीमठ में शीतकालीन गद्दी पर प्रतिष्ठापित की जाएँगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से सनसनीखेज खबर:दिनदहाड़े घर के अंदर से गायब हुआ 6 माह का बच्चा, पुलिस में मचा हड़कंप

Back to top button