उत्तरकाशी: लगभग 10 दिन से लापता चल रहे डिजिटल मीडिया पत्रकार राजीव प्रताप का शव रविवार को उत्तरकाशी के जोशियारा बैराज झील से बरामद किया गया है। पुलिस और आपदा प्रबंधन दलों ने संयुक्त खोज अभियान के बाद झील से शव निकाला।
राजीव प्रताप 18 सितंबर की रात से गुम थे। उनके गुम होने के समय वह गंगोत्री क्षेत्र में बताए जाते थे। उन्होंने किसी मित्र से वाहन उधार लिया था और उसी वाहन को बाद में भागीरथी नदी किनारे स्यूणा गांव के पास बरामद किया गया था। परिवार के अनुसार वाहन मिलने के बाद भी पत्रकार का कोई सुराग नहीं मिला था।
पुलिस उप निरीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि शव की पहचान परिवार द्वारा की गई है और शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी, बाद में इसे अपहरण के आरोपों में परिवर्तित कर लिया गया।
अभी तक शव मिलने के बाद भी मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, कार की स्थिति, झील के आसपास की गतिविधियाँ और संभावित गवाहों के बयानों की जांच कर रही है। परिवार एवं पत्रकार समुदाय इस मामले को हत्या की शक के तौर पर देख रहे हैं और जांच एजेंसियों से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।