स्थान: पीप्लोदी गांव, झालावाड़
समय: सुबह 7:45 बजे
दर्दनाक हादसा: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीप्लोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई, जिसमें सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और 28 छात्र घायल हो गए। हादसे के समय छात्र स्कूल में प्रार्थना सभा के लिए जमा हो रहे थे। कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा
स्कूल के कक्षा 6 और 7 के कमरे अचानक भरभरा कर गिर पड़े। हादसे के वक्त करीब 35 छात्र अंदर मौजूद थे। कई छात्र मलबे में दब गए। स्थानीय लोग और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया।
पहले भी दी गई थी चेतावनी
छात्रों और ग्रामीणों ने बताया कि छत की हालत पहले से खराब थी और इसकी शिकायत भी की गई थी। लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। छात्रों को कहा गया कि “कुछ नहीं होगा, कक्षा में बैठे रहो”।
हादसे की वजह और चूक
बताया जा रहा है कि स्कूल की इमारत काफी पुरानी थी और लंबे समय से मरम्मत की आवश्यकता थी। प्रशासन की लापरवाही और समय रहते मरम्मत नहीं करवाने की वजह से यह हादसा हुआ।
नेताओं की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
आगे की कार्रवाई
घटना की जांच जारी है। अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेशभर के स्कूल भवनों की हालत की तुरंत जांच की जाए।