उत्तराखंडहल्द्वानी

उत्तराखंड: दो साल से बंद BSNL भवन में मिला नर कंकाल, कर्मचारियों के उड़े होश

हरिद्वार में लगभग दो साल से बंद पड़े टेलीफोन एक्सचेंज परिसर से नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. ये नरकंकाल किसका है, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

हरिद्वार में बीएसएनएल के आवासीय भवन में नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और नरकंकाल का कब्जे में लिया. ये नरकंकाल किसका है, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक, खड़खड़ी क्षेत्र में बीएसएनएल का एक भवन है. सोमवार की देर शाम कर्मचारियों ने भवन को सफाई के लिए खोला. जैसे गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो परिसर में उगी झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल दिखाई दिया. कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाईं मौके पर पहुंचे. कंकाल को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. कर्मचारियों से जानकारी लेने पर पता चला कि दो साल से भवन पूरी तरह बंद पड़ा था. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कंकाल किसका है इसकी जांच की जा रही है. कंकाल किसी पुरुष या फिर महिला का है, ये स्थिति भी अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ये भी मानकर चल रही है कि ठंड के दौरान मरने वाले किसी भिखारी या अन्य व्यक्ति का भी हो सकता है. साथ ही दो साल पहले तक भवन की देखरेख करने वाले दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 1 जुलाई से प्लास्टिकयुक्त वस्तुओं पर लगेगा बैन, पढ़िए गाइडलाइन
Back to top button