हरिद्वार, 18 जुलाई 2025 — कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में कांवड़ियों की ओर से उत्पात की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला कनखल क्षेत्र का है, जहां कुछ कांवड़ियों ने वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक स्थानीय महिला से मारपीट कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला के साथ न केवल हाथापाई हुई, बल्कि उसे चप्पलों से पीटा गया और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया।
वीडियो सामने आने के बाद हरिद्वार पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कनखल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह वीडियो 15 या 16 जुलाई पुराना है और प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि यह घटना हरिद्वार की ही है। पुलिस का कहना है कि महिला की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, फिर भी वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस टीमें पीड़िता से संपर्क करने का प्रयास कर रही हैं, ताकि उसका बयान लिया जा सके। वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।