गढ़वाल

अलर्ट: मंदाकिनी नदी में कुंड बैराज से छोड़ा जाएगा पानी – चेतावनी जारी

7 जून को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक सभी गेटों से होगा पानी का प्रवाह, नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की अपील

रुद्रप्रयाग — सिंगोली भटवारी जल विद्युत परियोजना के तहत कुंड बैराज से शनिवार, 7 जून को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा। परियोजना प्रबंधन ने जानकारी दी है कि यह कार्य सिल्ट फ्लैशिंग के तहत किया जा रहा है, जो तकनीकी दृष्टिकोण से आवश्यक है।

प्रबंधन ने बताया कि इस अवधि के दौरान मंदाकिनी नदी का जल स्तर और प्रवाह दोनों में तीव्र वृद्धि होगी। ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे स्वयं या अपने मवेशियों को नदी की ओर न जाने दें।

खनन और मशीनों का उपयोग करने वालों को सतर्कता बरतने की अपील

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से बड़ी खबर: पीएमएचएस संवर्ग के 61 डॉक्टरों को सरकार ने किया बर्खास्त

प्रबंधन ने विशेष रूप से नदी क्षेत्र में कार्यरत खनन कंपनियों और व्यक्तियों को भी इस चेतावनी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। जिन संस्थाओं या लोगों द्वारा नदी क्षेत्र में मशीनों या जानवरों का उपयोग किया जा रहा है, उन्हें सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नदी से दूर रहने को कहा गया है।

प्रशासन का अनुरोध: सुरक्षा में न करें लापरवाही

परियोजना प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील समय है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी स्थिति में नदी के समीप न जाएं।

Back to top button