उत्तराखंडदेहरादूनपॉलिटिक्सबीजेपी

उत्तराखंड: वन्यजीवों के हमले में मुआवजा राशि बढ़ी, अब दिए जाएंगे छह लाख रुपए

वन्यजीवों के हमले में मृत्यु पर अब छह लाख का मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले में मृत्यु पर अब छह लाख का मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. आपको बता दें की अभी तक मृत्यु पर चार लाख के मुआवजे का प्रविधान है. वहीं घायलों के मामले में भी मुआवजा राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा संरक्षित क्षेत्रों के एक किमी की परिधि में ईको सेंसिटिव जोन से सम्बंधित मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसलपी दाखिल करेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले वन्यजीवों के हमले में मृत्यु पर दी जाने वाली मुआवजा राशि में एक लाख रुपये की वृद्धि कर इसे पांच लाख रुपये करने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर की चपेट में आकर खाई में गिरी 20 वर्षीय युवती, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
Back to top button