उत्तराखंडदेहरादूनवायरल न्यूज़

उत्तराखंड: मेहंदी के दिन खुली पोल तो दुल्हन ने तोड़ी शादी, मंडप की जगह थाने पंहुचा दूल्हा

आर्मी अफसर बताकर शादी रचाने जा रहे दूल्हे की सात फेरों से ऐन पहले पोल खुल गई. चौंकाने वाली बात ये है की ढाई साल तक डेंटिस्ट दुल्हन को भी उसकी असलियत पता नहीं चली.

उत्तराखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ आर्मी अफसर बताकर शादी रचाने जा रहे दूल्हे की सात फेरों से ऐन पहले पोल खुल गई. चौंकाने वाली बात ये है की ढाई साल तक डेंटिस्ट दुल्हन को भी उसकी असलियत पता नहीं चली. उसे यह भी पता नहीं चल पाया कि वह पहले से शादीशुदा है. शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी के अनुसार, मैट्री मोनियल साइट जीवनसाथी डाट काम में युवती (डेंटिस्ट) की मुलाकात मोहकमपुर निवासी रोहित राणा से हुई. रोहित मूल रूप से रुद्रप्रयाग के कालीमठ का रहने वाला है. आरोप है कि रोहित ने खुद को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताते हुए जम्मू कश्मीर में तैनात बताया था. पिछले करीब दोनों बातचीत कर रहे थे. इस बीच दोनों कई बार मुलाकात भी कर चुके थे. ऐसे में दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया.

बृहस्पतिवार को तय समय पर दोनों परिवार घंटाघर के पास एक होटल में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे. बैंडबाजा बजा, डीजे पर बरातियों ने डांस भी किया. खाना-पीना सब हो गया. फेरों के लिए वेदी भी सज गई थी. इस बीच लड़की पक्ष के किसी रिश्तेदार के पास दूल्हा खड़ा हो गया. रिश्तेदार ने उसके कामकाज के बारे में पूछा तो उसने खुद को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बताया. रिश्तेदार की सेना में पहचान थी. उन्होंने कुछ लोगों को फोन लगाया लेकिन रोहित राणा नाम के किसी लेफ्टिनेंट कर्नल के बारे में जानकारी नहीं मिली. कुछ देर बाद वहां पर सैन्य अफसर भी पहुंच गए. रोहित से उन्होंने पूछताछ की तो वह सकपका गया. ऐसे में वहां हंगामा शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

रोहित से पूछताछ हुई तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है. उसकी पत्नी सेना के आर्मी मेडिकल कोर में मेजर है. रोहित कई प्राइवेट नौकरी कर चुका है. कुछ दिन बाद ही वह नौकरी छोड़ देता था. अक्सर अपनी पत्नी के साथ बाहर रहता था. बताता था कि सेना की पोस्टिंग पर है. ऐसे में युवती भी यकीन कर लेती थी. पत्नी का डिपेंडेंट कार्ड था तो कैंटीन से खरीदारी भी खूब करता था. कुछ सामान युवती को भी लाकर देता था. रोहित राणा का झूठ सैकड़ों मेहमानों के सामने पकड़ा जा चुका था. लेकिन, वह बार-बार युवती से कह रहा था कि सब झूठ बोल रहे हैं. युवती भी यकीन कर परिवार वालों को समझाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, जब आर्मी के अधिकारी पहुंचे तो उसे भी यकीन हो गया. इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि रोहित राणा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ECHS लाभार्थियों के लिए कैंसर का कैशलैस उपचार शुरू
Back to top button