अपराधउत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: 7 हजार के लालच में डोला चीफ पार्सल सुपरवाइजर का ईमान..CBI ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सीबीआई ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल अफसर को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर 8 दिसंबर को उस समय हड़कंप मच गई, जब वहां अचानक सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ने छापा मारा. सीबीआई ने लालकुआं रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल अफसर को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक राजेश पासवान निवासी लालकुआं ने सीबीआई से शिकायत की थी. पासवान अपने एक साथी के साथ मिलकर गारमेंट्स का व्यापार करते हैं. वह अक्सर अपने सामान को ट्रेन से पार्सल के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजते रहते हैं, 7 दिसंबर को हावड़ा ट्रेन में माल बुकिंग की एवज में वाणिज्य अधीक्षक द्वारा ₹7000 की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर सीबीआई की टीम ने छापामारी करते हुए वाणिज्य अधीक्षक राजेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता ने सीबीआई को मेल पर लालकुआं रेलवे वाणिज्य अधीक्षक के खिलाफ रिश्वत मांगने की कंप्लेंट दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी अपने पास की थी. शिकायत के बाद दिल्ली और देहरादून की सीबीआई की टीम ने छापामारी करते हुए राजेंद्र सिंह तोमर को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की कार्रवाई देहरादून पुलिस उपाधीक्षक सीबीआई राजीव चंदोला के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  राज्य सरकार की बड़ी पहल, भ्रष्टाचार मुफ्त उत्तराखंड-1064 ऍप का शुभारम्भ, होगी त्वारित कार्रवाई...
Back to top button