उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन

उत्तराखंड ट्री हाउस: पेड़ पर बने कमरे से वादियों को निहारेंगे पर्यटक, 15 दिसंबर से होगी शुरुआत

उत्‍तराखंड के रामनगर में ऊंचे पेड़ों पर बने कमरों में रात में ठहरने की पर्यटकों की मुराद पूरी होने वाली है. 15 दिसंबर से फाटो पर्यटन जोन में ट्री हाउस पर्यटकों के लिए खुल जाएगा.

पहाड़ों में सर्दियों का मौसम, हर तरफ हरियाली और जंगल के बीचोंबीच आपको अगर किसी पेड़ पर रात गुज़ारने का अनुभव मिले तो? जी नहीं, ये कोई मचान जैसा या तकलीफ उठाकर जागने जैसा अनुभव नहीं बल्कि कुदरत की खूबसूरती और शांति के बीच चैन से एक सुविधायुक्त घर में रहने जैसा अनुभव होगा. जी हां, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के एक ट्री हाउस की पहल नैनीताल में की गई है. बता दें की लंबे समय बाद उत्‍तराखंड के रामनगर में ऊंचे पेड़ों पर बने कमरों में रात में ठहरने की पर्यटकों की मुराद पूरी होने वाली है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, एनएचएम में खुला नौकरी का पिटारा, 1071 पदों पर होगी भर्तियां

15 दिसंबर से फाटो पर्यटन जोन में ट्री हाउस पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. हालांकि अभी प्रमुख वन संरक्षक ने लिखित रूप से शुल्क की अनुमति नहीं दी है. फिलहाल वन विभाग ने अगले आदेश तक ट्री हाउस में एक रात ठहरने का किराया दो हजार रुपये तय किया है. ट्री हाउस का शुल्क वन विभाग से स्वीकृत होने के बाद इसकी बुकिंग एडवांस आनलाइन होगी. इसके लिए विभाग वेबसाइट तैयार कर रहा है. फिलहाल कार्यालय आकर पर्यटक अपनी बुकिंग करा सकते हैं.

Back to top button