राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर देहरादून पहुंचेंगी. उनके स्वागत की तैयारियां पूरी हो गई हैं. राष्ट्रपति नौ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगी. राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे के बाद जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट उतरेंगी. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. यहां से वह हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगी और राजभवन के लिए रवाना होंगी. शाम साढ़े छह बजे उनका मुख्यमंत्री आवास पर आगमन होगा. यहां उनके नागरिक अभिनंदन के साथ ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे. शुक्रवार को राष्ट्रपति राजभवन में नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ करेंगी. मसूरी स्थित लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगी.
इन परियोजनाओं का करेगी लोकार्पण
- 4.5 मेगावाट की काली गंगा दो.
- 132/33 केवी सब स्टेशन हरिद्वार.
- सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल साइंस और रिसर्च इंस्टीट्यूट, अल्मोड़ा.
इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी
- चीला पावर हाउस के ऊर्जा विभाग में आरएमयू की स्थापना.
- मंगलौर में सब स्टेशन.
- देहरादून में भूमिगत एचटी व एलटी बिजली की लाइन नेटवर्क.
- स्मार्ट सिटी के तहत ग्रीन बिल्डिंग कार्यालय परिसर.
- राजकीय पॉलिटेक्टिक कॉलेज नरेंद्रनगर में दूसरे चरण के निर्माण कार्य.
- टनकपुर बस टर्मिनल.