उत्तराखंड

देहरादून: 5 दिन पहले मारपीट में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस पर हत्यारोपी को बचाने का आरोप 

24 नवंबर की रात दून दरबार रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट में घायल युवक ने आज अस्पताल में तोड़ा दम दिया, जिसके बाद यहां अस्पताल में भारी हंगामा हो गया.

देहरादून में हत्या की ऐसी घटना हो गई है जिसके बाद कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे है. बता दें की पांच दिन पहले 24 नवंबर की रात दून दरबार रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट में घायल युवक ने आज अस्पताल में तोड़ा दम दिया, जिसके बाद यहां अस्पताल में भारी हंगामा हो गया. युवक पर बेस बॉल का बैट हमला हुआ था. जिसके चलते उसे गहरी चोट आई थी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के द्वीग गाँव का विपिन अपने तीन दोस्तों के साथ दून दरबार रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था. इस दौरान स्वीफ़्ट uk 07DD 5800 में सवाऱ विनीत अरोड़ा और उसके साथियों ने विपिन की दोस्त पर कुछ फबतियाँ कसी जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. 

विपिन की दोस्त शिवानी भाकुनी ने बताया कि मामला शांत हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक स्वीफ़्ट में सवार विनीत गाडी से बेसबोल का डंडा लेकर आया और विनीत के सर पर मार दिया, जिसके वो मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ एक युवती भी थी जिसने मौके पर मृतक विपिन रावत के साथ आई अन्य युवती के साथ भी मारपीट की थी. वही विपिन की मौत के बाद आज निजी अस्पताल में परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिजनो का आरोप है कि एफआईआर दर्ज करने में देरी तो की ही गई वहीं पुलिस चौकी लखिबाग़ के प्रभारी द्वारा समझौते का दवाब भी बनाया गया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लखिबाग़ चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

यह भी पढ़ें -  2 मई को केदारनाथ और 4 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट।
Back to top button