उत्तराखंडचम्पावतमनोरंजनवीडियो न्यूज़
Trending

भूमि 2022: सलीम- सुलेमान की एल्बम का नया गाना ‘Bedu Pako’ रिलीज, छाया पवनदीप राजन की आवाज का जादू

पवनदीप राजन एक बार फिर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश करने वाले हैं. लोकगीत ‘बेडू पाको’ को अब तक कई लोक गायक अपने सुरों से सजा चुके हैं, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और आपका दिल जीत लेगी..देखिये वीडियो..

कंपोजर- सिंगर सलीम- सुलेमान के चर्चित एल्बम ‘भूमि 2022 ‘ से नया गाना ‘Bedu Pako’ आज रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को आवाज दी है पवनदीप राजन ने और कोई शक नहीं कि यह उनके फैंस को बेहद पसंद आने वाली है. पवनदीप राजन एक बार फिर अपनी आवाज से फैंस को मदहोश करने वाले हैं. आपको बता दें की ‘बेडू पाको.. ’उत्तराखंड की लोक संस्कृति की पहचान बन चुका ये गीत जब भी कहीं सुनाई देता है, कदम थिरकने लगते हैं, मन भाव-विभोर हो उठता है. बेडू पाको मूल रूप से एक कुमाउंनी लोक गीत है, जो पहली बार 1950 के दशक की शुरुआत में लोकप्रिय था – हालांकि दशकों से कुमाऊं में ग्रामीणों के बीच एक पारंपरिक लोक गीत के रूप में राग को गाया गया है. लोकगीत ‘बेडू पाको’ को अब तक कई लोक गायक अपने सुरों से सजा चुके हैं, लेकिन इस खास वीडियो में पवनदीप की आवाज और आपका दिल जीत लेगी. आगे देखिये वीडियो

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिगड़ने वाला है मौसम, इन तीन जिलों में झमाझम बारिश के आसार
Back to top button