उत्तराखंडरोजगार

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह-ग के तहत 71 विभागों में 445 पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्ती के तहत बुधवार को प्रदेश के 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया.

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अपने डॉक्यूमेंट्स रेडी कर लें, सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाएं. जी हाँ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्ती के तहत बुधवार को प्रदेश के 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया. आयोग की ओर से कहा गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर दिनांक 20 दिसंबर 2022 तक विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों के अनुसार आनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह सभी अपने अपने आरक्षण से संबंधित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का उल्लेख आनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस IPS अधिकारी ने 51 साल की उम्र में रचा इतिहास, पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

भर्तियों के लिए जारी विज्ञापन में विभागवार पदों की संख्या के साथ ही अर्हता की भी जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए. अभी तक आयोग ने पुलिस आरक्षी, पटवारी लेखपाल, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक की जो भर्ती जारी की है, उसमें आवेदन शुल्क का प्रावधान नहीं था, लेकिन इस भर्ती में उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा. क्योंकि इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले आवेदन नहीं मांगे थे.

निर्धारित शुल्क

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 176.55 रुपये
  • एससी, एसटी- 86.55 रुपये
  • दिव्यांग- 26.55 रुपये
  • अनाथ बच्चे- कोई शुल्क नहीं
Back to top button