उत्तराखंड

उत्तराखंड में गुलदार के बाद खूंखार भालू का आतंक, बुजुर्ग को किया गंभीर रूप से घायल

बागेश्वर के चुचेर गांव के एक बुजुर्ग को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उनका चेहरा पूरी तरह नोंच दिया है.

उत्तराखंड में जंगली जानवर दहशत का सबब बने हुए हैं. इंसानों और जानवरों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. गुलदार-हाथियों के साथ ही अब भालू के हमले की घटनाएं बढ़ी हैं. ताजा मामला बागेश्वर का है जहाँ चुचेर गांव के एक बुजुर्ग को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उनका चेहरा पूरी तरह नोंच दिया है. भालू के हमले में बुजुर्ग की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. भालू के हमले के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से बुजुर्ग की हालत बेहद गंभीर हो चली है. स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ला रहे हैं. वह मौत से जूझ रहे हैं. क्षेत्र में एक माह में यह दूसरी घटना है. जिससे दहशत फैल गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अगले दो दिन तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे, जानिए वजह

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह लगभग सात बजे 68 वर्षीय भगत सिंह कोरंगा चारापत्ती लेने के लिए जा रहे थे. घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गौना गधेरे पर भालू ने उन पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया है. भगत सिंह ने जान बचाने का भरपूर प्रयास किया और बचने के लिए ढलान की तरफ दौड़ लगा दी. शोर सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इस पर भालू वहां से भाग गया. ग्राम प्रधान भूपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है. वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है. उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा है.

Back to top button