दहेज आज के समय में भी एक अभिशाप के रूप में समाज के बीच में पल रहा है और कई निर्दोष औरतों को दहेज के कारण प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. कानून के विरुद्ध होते हुए भी लोग धड़ल्ले से विवाहिता स्त्रियों को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. ताजा मामला हरिद्वार का है जहाँ दहेजलोभी पति और ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं पत्नी दहेज में 8 लाख रुपये नहीं लाई तो पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं बाद में आरोपी मायके पहुंचे और वहां भी पीड़ित संग मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में पति समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानकमाजरा गांव की रहने वाली है.
साल 2017 में उसकी शादी हुई तो शादी के करीब डेढ़ साल बाद महिला के ससुर की मौत हो गई. जिसके बाद सुसराल पक्ष के लोग दहेज में आठ लाख रुपये की मांग करने लगे थे. महिला ने जब दहेज देने में असमर्थता जताई तो उसे घर से निकाल दिया गया. महिला अपने मायके आ गई. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 24 अगस्त 2022 को ससुराल पक्ष के लोग महिला के मायके आये और दहेज में आठ लाख रुपये की मांग करने लगे. जब घरवालों ने दहेज देने से इनकार किया तो आरोपियों ने महिला संग फिर से मारपीट की. महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए. अब पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने पति , सास, देवर, ननद तथा चाचा ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.