उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

चोपता से तुंगनाथ मार्ग पर शौचालय तक की व्यवस्था नहीं, पर्यटकों को हो रही भारी परेशानी

उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ी स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में बर्फबारी का मजा लेने के लिए चोपता-तुंगनाथ आने वाले पर्यटन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Chopta-Tungnath Treak: तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भले ही बंद हो गये हैं, लेकिन पर्यटक भारी संख्या में चोपता और तुंगनाथ पहुंच रहे हैं। जहां से पर्यटक चंद्रशिला भी जा रहे हैं, लेकिन चोपता से लेकर तुंगनाथ तक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कपाट बंद होने के बाद चोपता से तुंगनाथ जाने वाले पर्यटकों से केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग कुछ धनराशि वसूलता है, लेकिन पर्यटकों को वन प्रभाग की ओर से किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं दी जाती हैं।

वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पर्यटकों से ली जानी वाली राशि से बुग्यालों में साफ-सफाई की जाती है, लेकिन इसके अलावा कोई पर्यटकों को कोई अन्य सुविधा नहीं दी जाती है। औली के बाद उत्तराखंड में चोपता काफी प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं। चोपता में साल भर बारिश होने की वजह से यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। चोपता को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। खासकर सर्दियों में यहां बर्फबारी का आनंद लेने वाले पर्यटकों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है। दिसंबर और जनवरी में चोपता के होटल और लॉज की एडवांस बुकिंग हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि व समय का ऐलान, बसंत पंचमी पर हुई शुभ मुहूर्त की घोषणा
Back to top button