उत्तराखंड

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा

बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसके अलावा सरकारी सेवाओं में नकल निषेध विधेयक समेत कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है.

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसके अलावा सरकारी सेवाओं में नकल निषेध विधेयक समेत कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. बैठक राज्य सचिवालय में अपराह्न तीन बजे से होगी. 

बैठक में शहरी विकास विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी योजना के तहत देहरादून में ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण का प्रस्ताव चर्चा के लाया जा सकता है. नई राजस्व संहिता का प्रस्ताव भी कैबिनेट में विचाराधीन है. इसके अलावा सौंग बांध परियोजना के पुनर्वास एवं विस्थापन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली, विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले प्रत्यावेदनों पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट, सुबह-शाम बढ़ेगी सूखी ठंड
Back to top button