उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर: यहाँ सड़क हादसे में सेना के अधिकारी समेत पूरे परिवार की दर्दनाक मौत
मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण तहसील क्षेत्र के रणगांव निवासी गुलाब सिंह नेगी भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे.
राजस्थान के सिरोही जिले में शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में भारतीय एयरफोर्स के एक अधिकारी गुलाब सिंह नेगी भी शामिल हैं. अभी तक मिली जानकारी के मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के थलीसैंण तहसील क्षेत्र के रणगांव निवासी गुलाब सिंह नेगी भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे. बताया गया है कि वर्तमान में उनकी तैनाती गुजरात के कच्छ-भुज में थी. बीते रोज कार में सवार होकर वह ड्यूटी पर जा रहे थे. कार में उनके अतिरिक्त पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरूद्ध और एक 10 साल की बेटी सवार थी.
इसी दौरान जैसे ही कार नेशनल हाईवे 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के करीब उनकी कार के सामने अचानक एक आवारा जानवर आ गया. जिसे बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई और सामने से आ रहे एक ट्रक ने उसे भीषण टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार दब गई. ऊपर और साइड का हिस्सा पूरा टूट गया. एयरफोर्स जवान का पूरा परिवार कार में फंस गया. हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों दम तोड़ चुके थे. पुलिस ने फोन पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी है. हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है.