उत्तराखंडदेहरादूनवायरल न्यूज़
उत्तराखंड की इन 10 महिलाओं को नवाजा जाएगा ‘नंदा देवी वीरता सम्मान’ से….देखिये लिस्ट
इस साल वीरता और साहस के क्षेत्र में योगदान देने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, यह सम्मान समारोह एक नवंबर को आयोजित किया जायेगा.
श्री नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष भी वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली उत्तराखंड की 10 नारियों को ‘नंदा देवी वीरता सम्मान’ से नवाजा जाएगा. जिनकी सूची जारी कर दी गई है. उत्तराखंड की महिलाएं हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रही है. सेना से लेकर खेल के मैदान तक बेटियों की प्रतिभा पूरा देश देख रहा है. आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने चयनित महिलाओं के नामों की घोषणा की है. आगामी 1 नवंबर को आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
इन वीरांगनाओं को दिया जायेगा नंदा देवी वीरता सम्मान
- पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि बिष्ट
- बागेश्वर से अनीता टम्टा
- पिथौरागढ़ के धारचूला की कलावती बडाल
- चंपावत की तारा जोशी,
- कपकोट की तारा टाकुली, तारा पांगती,
- पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती,
- बागेश्वर से आशा देवी,
- चंबा से निवेदिता पंवार,
- पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल