उत्तराखंड

उत्तराखंड: यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए दो दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

त्योहारी सीजन में दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है.रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए दो दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक देहरादून-हावड़ा दीपावली स्पेशल 20 और 27 अक्तूबर को देहरादून से संचालित की जाएगी. जबकि, देहरादून-मुजफ्फरपुर दीपावली स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 और 23 अक्तूबर को होगा. हावड़ा-देहरादून स्पेशल ट्रेन को 21 और 28 अक्तूबर को हावड़ा से दून के लिए संचालित किया जाएगा. 

जबकि मुजफ्फरपुर-देहरादून दीपावली स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से किया जाएगा. पूर्व संचालित ट्रेनों में त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यात्रियों को सुविधा हो, इसी सोच के साथ रेलवे बोर्ड के निर्दश पर दो दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली की वजह से तमाम राज्यों को जाने वाली गाड़ियों में सीटें ही नहीं बची हैं. ऐसे में लोगों को सीट बुक करने में भारी समस्या हो रही है. इसी को मद्देनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद लोग आराम से अपने अपने घर पहुंच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने पुलिस बलों का आधुनिकीकरण के मानक मद 40 में प्राविधानित ₹ 2.00 करोड़ धनराशि की स्वीकृत
Back to top button