अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, दुष्कर्म को लेकर हुआ खुलासा
रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले अंकिता के साथ किसी तरह का कोई भी सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ था.
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का स्वैप डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि हत्या से पहले अंकिता के साथ किसी तरह का कोई भी सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ था. उसमें किसी और का डीएनए नहीं मिला है. यानि कि रिपोर्ट के अनुसार अंकिता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था. दरअसल अंकिता हत्याकांड के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं न कहीं अंकिता के साथ कुछ अनैतिक हुआ था. और उसको छुपाने के लिए तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ ने अंकिता की हत्या कर दी.
भले ही इस मामले में पूर्व में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अंकिता के साथ किसी भी प्रकार की अनैतिक घटना का ना होना पाया गया था. बाबजूद इसके पोस्टमार्टम के दौरान अंकिता का स्वेब लेकर बायोलॉजीकल जांच के लिए देहरादून फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट कोर्ट को भेजी दी गई है. इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि अंकिता के साथ किसी भी प्रकार का दुष्कर्म नहीं हुआ था. FSL ने रिपोर्ट को कोटद्वार कोर्ट भेज दिया. रिपोर्ट को SIT के सामने कोर्ट में खोला गया, जिसमें अंकिता के साथ किसी भी प्रकार का दुराचार ना होने की बात की पुष्टि की गई है.