उत्तराखंड

‘दुर्गा, लक्ष्मी पटाओ’ वाले बयान से बैकफुट पर BJP विधायक, मांगी माफी, सुनिए क्या कहा

पहले अपने बयानों से बवाल खड़ा करना और फिर माफी मांग लेना राजनेताओं का भी गजब का शगल है। हाल ही में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत बड़े वायरल हुए, अब उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है।

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं पर एक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद से उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक दलों ने चौतरफ हमला करना शुरू कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी बंशीधर भगत से अपने बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही गई थी।

अब कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उनके बयान से अगर किसी भी भावना को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उन्होंने भगवान को प्रसन्न करने के लिए अपनी घरेलू भाषा में इस बात को कहा लेकिन यदि किसी के आत्मसम्मान और भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह अपने शब्द वापस लेते हैं और इसके लिए माफी भी मांगते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी, सभी फिल्ड कर्मियों की छुट्टियां निरस्त
Back to top button