उत्तराखंड

यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून के  CJM कोर्ट  में किया सरेंडर, तुरंत मिली जमानत

यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आखिरकार शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. हालांकि उसे जमानत मिल गई, जिसका कैंट पुलिस ने विरोध किया.

देहरादून में सड़क पर खुलेआम कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आखिरकार शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. हालांकि उसे जमानत मिल गई, जिसका कैंट पुलिस ने विरोध किया. एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार की कोर्ट ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जमानत दी. कोर्ट ने आरोपित को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ा है. बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था . इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था.  जिसके बाद  देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया से पूछताछ करने के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन बॉबी कटारिया ने किसी भी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल में भरा पानी, टनल में फंसे 100 से ज्यादा मजदूर..SDRF ने किया रेस्क्यू

एक-दो नोटिस के जवाब में बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस के सामने पेश होने की बात कही थी. लेकिन तब से वह फरार चल रहा था. जिसके बाद कुछ दिन पूर्व आरोपित ने दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां उसे देहरादून लाने के लिए कैंट कोतवाली पुलिस ने बी वारंट हासिल किया था, लेकिन उसे वारंट पर नहीं लाया जा सका. जिसके बाद से ही अटकलों तेज हो गई थी, कि आगे क्या कदम उठाया जाएगा. लेकिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज नाटकीय ढंग से देहरादून कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया. कटारिया सीजेएम एडिशनल सेकंड संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ. बॉबी कटारिया के वकील विवेक ने बताया कि बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उसे 25 हजार के मुचलके पर जमानत दी है.

Back to top button