उत्तराखंड के द्रौपदी का डांडा शिखर पर मंगलवार को हिमस्खलन में लापता हुए पर्वतारोहियों के 26 शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं. जिसमें 2 ट्रेनर और बाकी सब ट्रेनी हैं. वहीं, 3 अब भी लापता हैं. वहीं, वायु सेना के चीता हेलीकाप्टरों के जरिये चार शवों को हर्षिल पहुंचाया गया. जहां से एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया. इन चार की पहचान हो गई है.
जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है. इन चारों शवों की पहचान एवरेस्टर सविता कंसवाल, नवमी रावत, अजय बिष्ट और शिवम कैंथला के रूप में हुई. पोस्टमार्टम के बाद ये शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. मौसम प्रतिकूल होने के कारण अन्य शवों को उत्तरकाशी नहीं पहुंचाया जा सका. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, भारतीय सेना और जिला प्रशासन की टीमों की ओर से बचाव अभियान जारी है. बचाव अभियान पर भी नजर रख रहा हूं.